पलामू, जनवरी 15 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। राज्य के पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने मंगलवार को मेदिनीनगर शहर के बाजार क्षेत्र का भ्रमण किया और हाल ही में कुख्यात गैंगस्टर प्रिंस खान की ओर से शहर के दो व्यापारियों से एक-एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगे जाने व कांदू मोहल्ले में गोली मारने की घटना पर चिंता जताई। उन्होंने व्यवसायियों से मुलाकात कर गोल्ड हाउस के मालिक रंजीत सोनी एवं स्मार्ट लुक के मालिक अरबाज खान से मुलाकात कर उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया। पूर्व मंत्री ने कहा कि कहा कि व्यवसायियों को धमकी देकर उनके परिवार को दहशत में रखना किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पूर्व मंत्री श्री त्रिपाठी ने खुले तौर पर जिले के पुलिस अधीक्षक को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर शीघ्र ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो वे इस मामले को गृह सचिव तक ले जाएंगे। भय का म...