पलामू, सितम्बर 23 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। श्रीरामचरितमानस नवाहृण परायण पाठ सह दुर्गा पूजा महोत्सव मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र के चैनपुर, सुदना और हमीदगंज में शुरू हो गया है। शारदीय नवरात्र प्रतिपदा के उपलक्ष्य में मेदिनीनगर सिटी के विभिन्न देवी मंदिरों सहित जिले के अन्य शहर व कस्बे के देवी मंदिरों में भी पूजा के लिए सुबह-सुबह श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। घर, मंदिर और पंडालों में कलश स्थापना के साथ चंडीपाठ शुरू हो गया है। मानस महायज्ञ वाले पंडालों में सुबह में श्रीरामचरित मानस पाठ और शाम में प्रवचन सुनने के लिए श्रद्धालु पहुंचने लगे हैं। शहर के चैनपुर में मानस महायज्ञ के 55वां अधिवेशन के मौके पर सोमवार को यज्ञ समिति के नेतृत्व मे पूजा पंडाल से धूमधाम के साथ कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा बाजार प्रांगण पूजा पंडाल से प्रारंभ होकर महावीर मंदि...