पलामू, नवम्बर 5 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। उपायुक्त समीरा एस ने मंगलवार को जिले के विभिन्न नगर पंचायत निकायों के कार्यों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की और संबंधित पदाधिकारी को स्थानीय लोगों की बेहतरी के मद्देनजर योजनाओं को क्रियान्वित कराने का निर्देश दिया। मेदिनीनगर नगर निगम में जुडको की ओर से क्रियान्वित योजनाओं की जानकारी लेते हुए उपायुक्त ने कार्यों में तेज़ी लाने का निर्देश दिया। वार्ड-23 में निर्माणाधीन इनडोर स्टेडियम की प्रगति की जानकारी ली। उपायुक्त को बताया गया कि कार्यादेश निर्गत होने के पश्चात दस प्रतिशत कार्य हो गया है। अमृत योजना अंतर्गत कार्यो के भौतिक एवं वित्तीय प्रतिवेदन की भी समीक्षा की गई। पीएम आवास शहरी के अद्यतन स्थिति की भी जानकरी ली गयी। जिन योजनाओं का टेंडर कार्य पूर्ण हो गया है लेकिन कार्य प्रारंभ करने में संबंधित सं...