पलामू, अक्टूबर 27 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। छठ महापर्व की पूजन सामग्री की खरीदारी के लिए रविवार को मेदिनीनगर मुख्य बाजार में भीड़ उमड़ पड़ी थी। प्रशासन ने सुरक्षा और सहुलियत सुनिश्चित करने के लिए मुख्य बाजार में प्रवेश के छह रास्ते की बैरिकेडिंग कर दिया है। इसे कारण कनीराम चौक, छोटी मस्जिद रोड, आढ़त रोड आदि से ग्राहक बाइक आदि से बाजार में प्रवेश कर पा रहे हैं। अधिकांश ग्राहक अपनी बाइक थाना रोड, श्रृंगार स्टोर रोड, छहमुहान और जिला स्कूल के पास पार्क कर पैदल बाजार में खरीदारी के लिए पहुंच रहे थे। पूरे बाजार क्षेत्र में फुटपाथ पर 500 से अधिक दुकान लगाकर फल और अन्य पूजन सामग्री का वितरण किया जा रहा है। रविवार को भी सूप-दउरा की खरीदारी के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे जिसके कारण आढ़त रोड में भी पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा था। यद्यपि मेदिनीन...