पलामू, अगस्त 9 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। भाई-बहन के नैसर्गिक प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन की तैयारी पूरे जिले में पूरी कर ली गई है। उत्सव को बहने खासे उत्साहित हैं। मेदिनीनगर मुख्य बाजार सहित जिले के अन्य बाजारों में भी राखी बाजार में गुरुवार को बड़ी भीड़ उमड़ी। रक्षाबंधन की खरीदारी को लेकर बाजार में बड़ी भीड़ रही। इसके कारण रेड़मा ओवरब्रिज और कोयल नदी पुल पर बार-बार जाम लगा। स्थाई दुकान के साथ रास्ते के दोनों ओर अस्थाई दुकानें रंग बिरंगे राखी से सजी दुकानों पर बाजार में अमूमन 5 रुपए से लेकर 500 रुपए तक की राखियां मौजूद है। ग्राहक हितेश कुमार ने बताया कि पत्नी को राखी बांधने के लिए मायके जाना है इसके लिए वे बाजार लेकर आए है। मिठाई और राखी खरीदकर वे सुबह मायके जाएंगी। शहर के हमीदगंज निवासी गुड़िया देवी के भाई आशुतोष कुमार देहरादून एमईएस में पो...