पलामू, अगस्त 1 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के मेदिनीनगर मुख्य बाजार सहित अन्य मार्केट में रक्षाबंधन का बाजार सज चुका है। दुकानों पर सजी रंग-बिरंग की राखी, ग्राहकों को आकर्षित कर रही है। वर्तमान में बाजार में 5 से लेकरRs.500 रुपए तक की राखियां मौजूद है। चांदी की राखी 500 से 5000 रुपये जबकि सोने की राखियां 60 हजार रुपये से 1 लाख रुपये तक के उपलब्ध है। हालांकि ऑनलाइन खरीदारी बढ़ने के कारण सामान्य दुकानदारों में काफी मायूसी है। मुख्य बाजार से राखियां खरीदकर सभी बहने भाइयों को राखी भेज रही है। डाक विभाग भी इस कार्य में सहयोग कर रहा है। प्रधान डाकघर के पोस्टमास्टर रूपेश वर्मा ने बताया कि प्रधान डाकघर, 3 मुख्य डाकघर सहित संचालित 39 पोस्टऑफिस में रक्षाबंधन को लेकर विशेष प्रकार के 3500 एनवेलप की आपूर्ति की गई है और उसमें 700 बिक भी चुके है...