पलामू, दिसम्बर 5 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र में 50-50 बेड 4 आश्रय गृहों में केवल एक, जो सरकारी बस डिपो परिसर स्थित है, पूरी तरह चालू है। सद्दीक मंजिल चौक स्थित आश्रय गृह को वरीय अधिकारियों के निर्देश पर वर्तमान में छात्रावास के रूप में उपयोग किया जा रहा है। मेडिकल कॉलेज के पास स्थित आश्रय गृह भी अस्पताल शिफ्ट होने के बाद शुरू किया जाएगा। रेलवे स्टेशन स्थित आश्रय गृह को चालू करने की सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई है। एक सप्ताह में उसे प्रारंभ कर दिया जाएगा। नगर प्रबंधक सह आश्रय गृह के नोडल अभिषेक कुमार ने बताया कि आश्रय गृह में फिलवक्त रूम हीटर, मच्छरदानी और कंबल की व्यवस्था है। बस डिपो स्थित आश्रय गृह में 35 बेड पुरुषों के लिए है और 15 बेड महिलाओं के लिए है। पोखराहा स्थित मेडिकल कॉलेज के पास स्थित आश्रय गृह को मेडि...