पलामू, नवम्बर 22 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। शहर की विभिन्न व्यवसायिक एवं सामाजिक समस्याओं को मेदिनीनगर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त के समक्ष रखा। अध्यक्ष विकास शेट्टी की अध्यक्षता में पलामू की उपायुक्त से मिलकर बाजार क्षेत्र से संबंधित की जानकारी दी। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने उपायुक्त को बिजली कंपनी की ओर से मुख्य बाजार में सड़क पर अनियमित रूप से लगाए जा रहे बिजली के खंभों को तत्काल रोकने एवं उचित निर्धारित स्थान पर स्थापित करने की मांग की, ताकि भविष्य में सड़क चौड़ीकरण एवं विकास कार्य प्रभावित न हो। चैंबर का प्रतिनिधि मंडल ने थाना रोड में चारपहिया पार्किंग के कारण प्रतिदिन एंबुलेंस एवं आवश्यक सेवाओं में बाधा आने के कारण इसे अन्यत्र शिफ्ट करने, रेड़मा चौक से हॉस्पिटल चौक तक सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक नो पार्किंग ज़ो...