पलामू, जून 4 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। शहर थाना क्षेत्र के सुदना स्थित वैष्णवी इंटरप्राइजेज नामक फार्म से 14 लाख की ठगी हुई है। फॉर्म की संचालिका सह सुदना निवासी प्रिया कुमारी ने शहर थाना में आवेदन देकर रांची निवासी हरेंद्र साहू एवं लातेहार निवासी रोहित भास्कर के विरुद्ध प्राथमिकी कराई है। शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी गई है। आवेदन के अनुसार इस फार्म के माध्यम से प्रिया कुमारी, जूता-चप्पल का कारोबार करती है। पांच मई 2024 को हरेंद्र साहू एवं रोहित भास्कर उनके पास आकर एशियन फुटवियर कंपनी के बारे में बताते हुए साथ मिलकर काम करने का प्रस्ताव रखा। भुक्तभोगी ने एशियन फुटवियर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के साथ मिलकर काम करना शुरू किया। कंपनी में एरिया सेल्स मैनेजर के पद पर कार्यरत हरेंद...