पलामू, नवम्बर 10 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। शहर के बैरिया क्षेत्र के श्रीराम वैष्णवी नगर में दो घरों में चोरी हो गई है। भुक्तभोगी आशीष सिंह एवं जितेंद्र यादव ने टीओपी-3 की पुलिस को सूचना दी है। टीओपी-3 के प्रभारी अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि सूचना के आधार पर प्रारंभिक जांच की गई है। भुक्तभोगी परिवारों ने अब तक आवेदन प्राप्त दिया है। आवेदन प्राप्त होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। भुक्तभोगियों के अनुसार वे दोनों श्रीराम वैष्णवी नगर में किराये के मकान में रहते हैं। 4 नवंबर को आवश्यक काम से शहर से बाहर गए थे। 9 नवंबर की सुबह में लौटने पर घर के कमरे का दरवाजा टूटा हुआ पाया। इसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी अन्य परिवार वालों को दी। परिवार के लोग नहीं आए हैं। घर में कोई खास सामान नहीं था। आशंका है कि नशेड़ियों ने ताला तोड़कर घरेलु उपयोग की सामग...