पलामू, नवम्बर 29 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। शहर के टाउन हॉल में नई चेतना एवं राष्ट्रीय साहित्य युवा मंच के संयुक्त नेतृत्व में 6 दिसंबर को कवि सम्मेलन कराने का निर्णय लिया गया है। कार्यक्रम का उद्देश्य हिन्दी साहित्य के संवर्धन, सृजनात्मक अभिव्यक्ति और सांस्कृतिक एकता को बेहतर करने के लिए मंच प्रदान करना है। कार्यक्रम के संरक्षक आलोक वर्मा ने बताया कि पलामू में पूर्व में भी कई बड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ है। पदश्री और पदमविभूषण से सम्मानित अनेक हस्तियों ने पलामू में अपनी प्रस्तुति दी है। इसी इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए 6 दिसंबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया है। आयोजन समिति के अभिनव मिश्रा ने बताया कि पलामू को साहित्यिक और सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाते हुए नामचीन कवियों को आमंत्रित किया गया है। कवियों में, एक प्...