पलामू, अक्टूबर 31 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। गोपाष्टमी के उपलक्ष्य में विश्व हिन्दू परिषद-बजरंग दल की पलामू यूनिट के तत्वावधान में मेदिनीनगर के निमिया स्थित श्री गौशाला में गौ माता का पूजन किया गया। मेदिनीनगर की पूर्व मेयर अरूण शंकर भी टीम के साथ गोपाष्टमी महोत्सव में श्री गौशाला में विशेष रूप से शामिल हुई और श्रद्धा एवं भक्ति के साथ गौ की विशेष पूजन कर उन्हें गुड़ आदि खिलाकर मेदिनीनगर नगरवासियों समेत पूरे राष्ट्र के कल्याण की कामना की। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सदस्यों एवं श्रद्धालुओं ने गौ-सुरक्षा संकल्प दुहराया और गौ सेवा एवं संरक्षण के लिए निरंतर कार्य करने की शपथ ली। सामूहिक रूप से गौ आरती के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया। गोपाष्टमी उत्सव में पूर्व मेयर ने गौ संवर्धन की मंगल कामना करते हुए कहा कि केवल हिन्दू नहीं वरन प्...