जमशेदपुर, दिसम्बर 5 -- मेदिनीनगर के बड़ा लोहा कारोबारी प्रमोद कुमार अग्रवाल को करीब 35 करोड़ रुपये के जीएसटी चोरी के आरोप में जीएसटी इंटेलीजेंस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद उसे जमशेदपुर लाया गया है। आज उसका मेडिकल कराने के बाद फिर उसे कोर्ट में पेश कर न्याययिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा। विभागीय सूत्रों के अनुसार अग्रवाल की शुभ लक्ष्मी ट्रेडर्स नामक नामक कंपनी है। उसके माध्यम से 150 से 200 करोड़ रुपये के लोहा की बिक्री बिना किसी कागजात के किया गया। इस पर 18% की दर से उसे जीएसटी चुकाना था, जो उसने नहीं चुकाया। इस मामले की भनक लगने के बाद तीन दिन पूर्व जीएसटी इंटेलिजेंस की टीम ने जमशेदपुर यूनिट के अपर निदेशक सार्थक सक्सेना के नेतृत्व में मेदिनीनगर पहुंचकर उसके तीन ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की। इस छापामार दल में 40 से अधिक ज...