रांची, अगस्त 18 -- रांची, संवाददाता। मेदांता मेडिक्लिनिक, कचहरी रोड में लोगों को स्वस्थ रखने के लिए आरोग्य मेला सोमवार 18 अगस्त से शुरू हो गया, जो 31 अगस्त तक चलेगा। मरीजों की फ्री जांच की जायेगी। मेला में कई विभागों के चिकित्सक मरीजों को परामर्श देंगे। मेले में अपने स्वास्थ्य की जांच कराने वाले लोगों को ईसीजी, रैंडम ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर की फ्री जांच के अलावा कई अन्य जांच भी शामिल हैं। अभियान के तहत जेनरल फिजिशियन पहले मरीज की जांच करेंगे। लोगों को स्पेशियलिटी चेकअप की सुविधा दी जायेगी। मेदांता के डायरेक्टर विश्वजीत कुमार ने बताया कि मेदांता मेडिक्लिनिक में वे सारी सुपर स्पेशिलिटी सुविधाएं मिल रही हैं, जो हमारे मेन हॉस्पिटल में मिल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...