लखनऊ, दिसम्बर 4 -- मेदांता हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला की रोबोटिक असिस्टेड घुटना प्रत्यारोपण की सफल सर्जरी की है। यह ऑपरेशन मेदांता के हड्डी रोग विभाग के निदेशक व आर्थोपैडिक सर्जन डॉ. धर्मेन्द्र सिंह और उनकी टीम ने किया। डॉ. धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि ओपीडी में आयी महिला घुटने और जोड़ों में दर्द की वजह से चल नहीं पा रही थी। रोगी का रोबोटिक घुटना प्रत्यारोपण किया गया I सर्जरी के कुछ घंटों के बाद ही रोगी को पैरों पर चला दिया गया I रोगी की स्थिति स्थिर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...