गुरुग्राम, जनवरी 22 -- गुरुग्राम के प्रतिष्ठित मेदांता दी मेडिसिटी अस्पताल के नाम पर किडनी डोनेट करने के बदले तीन करोड़ रुपए देने का लालच देकर लोगों से साइबर ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी प्रिया संतोष नाम की एक महिला खुद को मेदांता की डॉक्टर बताकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, फर्जी वेबसाइटों और वॉट्सऐप ग्रुप के जरिए लोगों से संपर्क करती है और किडनी डोनेशन के बदले तीन करोड़ रुपये देने का झांसा देती है। मेदांता अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. संजय दुरानी की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने आरोपी प्रिया संतोष और उसके अन्य अज्ञात साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।मेदांता की फर्जी वेबसाइट बनाई, स्टाफ आईडी भी दी पुलिस को दी गई शिकायत में डॉ. संजय दुरानी ने बताया कि प्रिया संतोष नामक एक महिला खुद को मेदांता की डॉक्...