मोतिहारी, अगस्त 31 -- कल्याणपुर। मेदन सिरसिया पंचायत में बीसीओ अनिल कुमार की उपस्थिति में व पंचायत पैक्स अध्यक्ष ओमप्रकाश गिरी की अध्यक्षता में पैक्स कार्यकारिणी समिति का गठन हुआ। जिसमें पैक्स अध्यक्ष ओमप्रकाश गिरी, सचिव विमल किशोर सिंह, सदस्य मोहम्मद मोलाजिम, मोहम्मद कलामुद्दीन, मनोज गिरी, देवेन्द्र सिंह व प्रिती देवी बने। बीसीओ ने बताया कि कोरम के अभाव में समिति का गठन नहीं हो पा रहा था। अब मेदन सिरसिया पैक्स का गठन होने से काम सुचारू रूप से होगा। विधायक शालिनी मिश्रा ने समिति के गठन पर बधाई दिया है। मौके पर मेदन सिरसिया पंचायत के मुखिया बख्तियार अली, श्रीकांत सिंह, हृदय नारायण सिंह, मुनील सिंह, सुकेश कुमार, विकास ठाकुर, संदीप पाटिल, पवन शर्मा सहित किसान व ग्रामीण उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...