लखीसराय, अक्टूबर 15 -- कजरा, एक संवाददाता। मेदनी चौकी थाना क्षेत्र के नयाटोला में मछुआरे छट्ठू महतो की गला रेतकर की गई नृशंस हत्या की गुत्थी अब सुलझने की ओर बढ़ रही है। 36 घंटे तक परिजनों के चुप्पी साधे रहने के बाद मंगलवार की शाम मृतक की पत्नी अंजलि देवी ने अपनी बहन और बहनोई व एक अन्य के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया है। बताया जाता है कि मृतक का साली और सारु दोनो घटना के बाद से ही फरार हैं। सारू मुंगेर जिला के सीताचरण का रहने वाला है।वे भी सारू के साथ नया टोला में जमीन लेकर मकान बनाकर रह रहे थे। प्रेम प्रसंग में गई जान, बगीचे में हुआ था खूनी खेल स्थानीय सूत्रों के अनुसार, जांच में छट्ठू महतो और उसकी साली के बीच अवैध संबंध की बात सामने आई है। घटना की रात दोनों नयाटोला गांव से कुछ दूरी पर बगीचे में साली और जीजा मील रहे ह...