महाराजगंज, मार्च 4 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। केंद्रीय विद्यालयों की तर्ज पर बेसक शिक्षा परिषद की ओर से भी मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालय खोला जाएगा। जिले में घुघली ब्लाक के मेदनीपुर गांव में मॉडल विद्यालय खोलने के लिए महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने सहमति के साथ बजट भी जारी कर दिया है। इसमें एक ही छत के नीचे प्री प्राइमरी से लेकर कक्षा एक से 12वीं तक की पढ़ाई होगी। आधुनिक व हाईटेक सुविधाएं रहेंगी। प्रदेश के मंडल मुख्यालय वाले 18 जिलों को छोड़कर सभी 57 जिलों में एक-एक मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालय खोला जाना है। इसमें महराजगंज में भी एक मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालय खोला जाएगा। दस एकड़ में नए विद्यालय भवन का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए घुघली ब्लाक के मेदनीपुर गांव में जमीन को चिह्नित किया गया है। इसमें गणित, विज्ञान, वाणिज्य व कल...