नई दिल्ली, नवम्बर 2 -- मेथी दाने का इस्तेमाल खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए ही नहीं होता बल्कि ये दवा की तरह काम करता है। नेचुरल रेमेडी में मेथी का इस्तेमाल अक्सर ब्लोटिंग कम करने, मेटाबॉलिज्म बढ़ाने, ब्लड शुगर को रेगुलेट करने और इन्फ्लेमेशन को खत्म करने के लिए किया जाता है। इन सारे फायदों के लिए मेथी दाने को भिगोकर पानी पीने की सलाह दी जाती है। मेथी का पानी या मेथी वाटर घरेलू उपचार के तौर पर काफी सारे लोग यूज करते हैं। लेकिन जरूरी नहीं ये मेथी वाटर हर किसी के लिए फायदेमंद हो। कुछ मेडिकल कंडीशन और समस्याओं में मेथी दाने का पानी पीना हार्मफुल हो सकता है और इसके कुछ साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं। जान लें किन लोगों को भी भूलकर भी मेथी दाने का पानी नहीं पीना चाहिए।लो ब्लड शुगर वालों को मेथी का इस्तेमाल ब्लड शुगर को लो करने के लिए किया जाता है। जिन ...