नई दिल्ली, अप्रैल 21 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नशीला पदार्थ मेथामफेटामाइन के साथ दो नाइजीरियन ड्रग्स तस्करों को दबोचा। इसमें से एक आरोपी पहले भी गिरफ्तार हो चुका है। गिरफ्तार आरोपियों में माईकल ओक्वू उर्फ जॉन और चिदुबेम स्टैनली शामिल हैं। क्राइम ब्रांच ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली कि एक नाइजीरियन नवादा मेट्रो स्टेशन के पास मेथामफेटामाइन सप्लाई करने के लिए आ रहा है। सूचना के आधार पर जाल बिछाकर पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। आगे की जांच में इस गिरोह के दूसरे सदस्य को भी ड्रग्स और पैकेजिंग उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया गया। यह गिरोह नाइजीरियाई नंबरों और केवल इंटरनेट कॉलिंग का उपयोग कर पहचान छिपाकर ड्रग्स सप्लाई करता था। आरोपी माईकल ओक्वू उर्फ जॉन ने पूछताछ में यह बताया कि वह नाइजीरिया का निवासी है और...