छपरा, नवम्बर 25 -- छपरा, हमारे संवाददाताl शहर से सटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मेथवलिया फोरलेन चौराहे पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में 60 वर्षीय वृद्धा महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मृतका स्थानीय थाना क्षेत्र के मेथवलिया गांव के रहने, दुखित राय की पत्नी लाल मुनी देवी बताई जाती है। हादसे के तुरंत बाद ट्रक चालक वाहन सहित फरार हो गया।घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने कुछ देर के लिए फोरलेन को जाम कर दिया, जिसके कारण यातायात बाधित हो गया। मृतक के परिजन मुआवजे की मांग कर रहे थे। घटनास्थल पर मुफस्सिल थाने की पुलिस ने पहुंचकर लोगों को समझा बूझकर किसी तरह से जाम को हटाया और शव को छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया । ग्रामीणों ने ट्रक चालक की गिरफ्तारी, पीड़ित परिवार को मुआवजा तथा दुर्घटना स्थल पर सुरक्षा के उचित इंतज़ाम की मांग की है। इधर मौत की खबर म...