धनबाद, अगस्त 6 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता आईआईटी आईएसएम धनबाद के अमन मिश्रा व प्रो. सुमंता कुमार पधि के नाम पेटेंट कार्यालय भारत सरकार ने पेटेंट जारी किया है। हवा से प्राप्त बाईकार्बोनेट और कार्बन डाईऑक्साइड के हाइड्रोजनीकरण द्वारा मेथनॉल तैयार करने की एक प्रक्रिया नामक आविष्कार के लिए यह पेटेंट जारी किया गया है। यह पेटेंट 20 वर्ष के लिए दिया गया है। जानकारों का कहना है कि इस प्रक्रिया की सबसे खास बात यह है कि इसमें वायुमंडलीय सीओ का उपयोग किया जाता है। ग्रीनहाउस गैसों में प्रमुख है। सीओ को पहले वायुमंडल से कैप्चर किया जाता है, फिर उसे बाइकार्बोनेट के साथ मिलाकर प्रतिक्रिया योग्य माध्यम में बदला जाता है। इसके बाद हाइड्रोजन गैस की सहायता से उसे नियंत्रित ताप और दाब में उत्प्रेरकों की मदद से मेथनॉल में परिवर्तित किया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्...