चाईबासा, जुलाई 26 -- चाईबासा। कोल्हान छात्र संघर्ष समिति ने छात्रों की विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है और इसके तहत 31 जुलाई को चाईबासा स्थित कोल्हान विश्वविद्यालय के प्रांगण में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन करने की घोषणा की है। कोल्हान छात्र संघर्ष समिति के सदस्यों ने शुक्रवार को पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि 14 जुलाई को विभिन्न छात्र हित के मुद्दों को लेकर विश्वविद्यालय के कुलपति को मांग पत्र सौंपा गया था, लेकिन अभी तक विश्वविद्यालय की ओर से कोई सकारात्मक पहल नहीं दिख रही है। इसीलिए कोल्हान छात्र संघर्ष समिति 31 जुलाई को कोल्हान विश्वविद्यालय में धरना प्रदर्शन करेगी। झामुमो छात्र मोर्चा के जिलाध्यक्ष सनातन पिंगुवा ने कहा कि 2015 से लगातार आवेदन देने के बावजूद कोल्हन विश्वविद्यालय प्रशासन ने मेथड पेपर के मुद्दे पर...