संभल, नवम्बर 14 -- काफूरपुर। थाना ऐंचौड़ा कंबोह क्षेत्र के गांव तुर्तीपुर निवासी देवेश शर्मा पुत्र महेंद्र शर्मा ने थाने में दी तहरीर में बताया कि मंगलवार की शाम गांव के ही जितेंद्र शर्मा, नरेंद्र, दिगवेंद्र उर्फ पंकज, अमित, लीलावती और कविता ने उनके खेत की मेढ़ तोड़ने को लेकर विवाद किया। जब उन्होंने विरोध किया तो आरोपियों ने देवेश, उनकी पत्नी और बेटे के साथ मारपीट की। पीड़ित पक्ष ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...