अमरोहा, मई 12 -- खेत की मेढ़ को लेकर विवाद में दो पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। हमले के दौरान जमकर लाठी डंडे चलने से अफरातफरी मच गई। मारपीट में पांच लोग गंभीर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल बिगड़ते हालात पर काबू पाकर घायलों को नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। मामले में दोनों पक्षों की ओर से तहरीर दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मारपीट से जुड़े वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं। घटना थाना क्षेत्र के गांव अतरासी खुर्द की है। यहां पर अब्दुल रहमान और रईस अहमद के परिवार रहते हैं। जंगल में दोनों के खेत भी आस-पास में है। जिनकी मेड़ को लेकर परिवारों के बीच विवाद चल रहा है। पूर्व में भी झगड़ा हो चुका है। बताया जा रहा है कि रविवार सुबह अब्दुल रहमान अपने परिवार के लोगों के साथ खेत में काम कर रहे थे। आरोप है ...