मथुरा, जून 13 -- मांट थाना अंतर्गत गांव लक्ष्मी नगर में मेड़ का विवाद इतना बढ़ गया कि मेड़बंदी करा रहे पक्ष के घर में घुसकर नामजदों ने हमला कर दिया। पुलिस ने घायलों को मेडिकल को भेज पीड़ित पक्ष की तहरीर पर नौ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कर मामले की जांच शुरू कर दी है। लक्ष्मीनगर निवासी लाखन सिंह ने एसडीएम कोर्ट के आदेश के बाद मंगलवार दोपहर अपने खेत की मेड़बंदी करा रहा था। इसकी जानकारी होने पर दूसरे पक्ष ने पुलिस व राजस्व टीम के सामने ही मेड़बंदी को लगाए गए पत्थर उखाड़ दिए। आरोप है कि नहने, मोनी उर्फ हरिमोहन, शक्तिपाल, अनिल, विपिन उर्फ लाला, लांगुरिया, अंकित, ओमवीर व तुषार लाखन सिंह के घर में घुस कर गाली गलौज कर मारपीट करने लगे। इसका परिजनों ने विरोध किया तो नामजदों ने लाठी-डंडा सरिया से मारपीट कर लाखन के भाई विपिन को गंभीर रूप से घायल कर...