बहराइच, अगस्त 6 -- पुलिस ने घायलों को मेडिकल को भेजा सीएचसी चिकित्सकों ने घायलों को किया मेडिकल कॉलेज रेफर बहराइच, संवाददाता। मिहींपुरवा इलाके के पिटरहा में खेत की मेढ़ को लेकर विवाद हो रहा था। इसी दौरान धारदार हथियार से लैस हमलावरों ने हमला कर तीन को घायल कर दिया। घायलों को सीएचसी लाए जाने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। मोतीपुर थाने के पिटरहा में खेती किसानी को सोनू कुमार निषाद पुत्र महेन्द्र अन्य लोगों के साथ खेत पहुंचा। तो देखा कि मेढ़ काटकर गायब की गई है। इसी को लेकर बगल के खेत वाले से कहासुनी हो रही थी। इसी दौरान हमलावरों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसके चलते सोनू (23), महेन्द्र (55) पुत्र वंशी, उसका भाई लल्लन (45) घायल हो गए। तीनो घायलों को थाने लाए जाने पर पुलिस ने मेडिकल को सीएचसी भेजा। चिकि...