अमरोहा, दिसम्बर 12 -- हसनपुर। खेत की मेढ के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। मारपीट में एक किसान घायल हो गया। घायल हालत में पीड़ित थाने पहुंचा और मामले की सूचना दी। सीएचसी में घायल का उपचार किया गया है। जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के रझोंहा निवासी थान सिंह का गांव निवासी दूसरे खेत स्वामी से खेत की मेढ़ को लेकर विवाद चल रहा है। गुरुवार देर रात दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। जमकर लाठी डंडे चले। मारपीट में थान सिंह घायल हो गए। घायल हालत में पीड़ित कोतवाली पहुंचा और मामले की जानकारी दी। हालांकि, पीड़ित ने पुलिस पर तहरीर न लेने का आरोप लगाया है।पीड़ित ने सीएचसी में उपचार कराया है। पीड़ित का कहना है की उच्च अधिकारियों से पुलिस की शिकायत की जाएगी। प्रभारी निरीक्षक अपराध अमरपाल सिंह ने मामले की जानकारी से इनका...