मुरादाबाद, नवम्बर 19 -- मेढ़ काटने का विरोध करने पर पड़ोसी काश्तकारों ने किसान के साथ मारपीट की जब वह जान बचाकर घर आ गया तो आरोपियों ने घर में घुसकर उसे और उसकी मां को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के नन्हूवाला निवासी जयवीर पुत्र राम सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि गांव के ही पड़ोसी के काश्तकारों ने उसकी खेत की मेढ़ काट दी। जानकारी मिलने पर बीती 16 नवंबर किसान करीब 4:00 बजे जब वह अपने खेत पर पहुंचा तो वहां पर आरोपी राजेंद्र सिंह, राजू सिंह,राम सिंह पुत्रगण उदल सिंह व अरुण, अमन और अतुल ने गाली गलौज करते हुए उस पर हमला बोल दिया, किसी तरह वह जान बचाकर अपने घर पहुंचा तो आरोपी हाथों में लाठी डंडे और हथियार लेकर घर में ...