बरेली, जून 28 -- मीरगंज, संवाददाता। मेड़ काटने को लेकर हुए विवाद में कुछ लोगों ने रात में तलवार व चाकू से ग्रामीण व उनके पिता पर हमला कर दिया। घर में घुसकर पिटाई की। महिला से रेप व लड़की के अपहरण की धमकी दीं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। ठिरिया खुर्द गांव में शुक्रवार रात जाहिद पुत्र तालेवर से उनके चचेरे भाई तालिम खेत की मेड़ को लेकर बात कर रहे थे। तालिम ने उनके खेत की मेड़ गांव के जाहिद पुत्र घासी द्वारा काटने की बात बताई। तालिम ने मेड़ काटने की बात परिवार के पूर्व प्रधान तालेवर को बताई। पूर्व प्रधान ने जाहिद पुत्र घासी को समझाने की कोशिश की। जिससे जाहिद पुत्र घासी का पक्ष आक्रोशित हो गया। आरोपियों ने तलवार व चाकू से जाहिद पुत्र तालेवर एवं उनके पिता पूर्व प्रधान पर हमला कर दिया। दोनों जान बचाने को भा...