गढ़वा, जुलाई 12 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। सदर एसडीएम संजय कुमार के निर्देश पर गढ़वा अंचल व जिला खनन कार्यालय द्वारा संयुक्त कार्रवाई कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को 5950 क्यूबिक फीट यानी 60 ट्रैक्टर ट्रॉली के बराबर बालू को जब्त किया गया। साथ ही अवैध रूप से बालू डंप करने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गयी। उक्त कार्रवाई गढ़वा प्रखंड अंतर्गत मेढ़ना कला और लापो गांव में अवैध बालू भंडारण के विरुद्ध की गई। उल्लेखनीय है कि एक दिन पूर्व सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने गढ़वा अंचल अधिकारी सफी आलम को साथ लेकर बेलचंपा, मेढ़ना, लापो सहित अन्य इलाकों के नदी तटीय क्षेत्रों में अवैध बालू उत्खनन की शिकायतों के मद्देनजर औचक छापेमारी की थी। बालू उत्खनन की दृष्टि से संवेदनशील इन क्षेत्रों में पिछले चार-पांच दिन संजय कुमार के द्वारा देर रात में भी सघन जांच अभियान चला...