हजारीबाग, नवम्बर 28 -- दारू प्रतिनिधि दारू प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मेढ़कुरी खुर्द पंचायत में गुरुवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कार्यपालक दंडाधिकारी सुनीता कुमारी, जिला परिषद अध्यक्ष गीता देवी, प्रमुख कुमारी कुमारी श्वेता, 20 सूत्री अध्यक्ष शशि मोहन सिंह,प्रखंड विकास पदाधिकारी हारून रशीद, अंचलाधिकारी रामबालक कुमार, बीपीओ राजीव आनंद, मुखिया भोला तुरी, बरकट्ठा विधायक प्रतिनिधि बसंत नारायण सिंह ने संयुक्त रूप से किया। शिविर में विभिन्न विभागों ने अपने-अपने स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी। शिविर में आय,जाति, आवासीय, मृत्यु प्रमाण पत्र, श्रम कार्ड का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। वहीं एक बच्चे का अन्नप्राशन , एक महिला की गोदभराई और सात बच्चों को गर्म पोषाक का वितरण किया गया। इसके अलावा अब...