नई दिल्ली, फरवरी 3 -- धीरे-धीरे समय के साथ चीजें काफी बदली हैं और इसका साफ असर हमारे आस-पास देखने को मिला है। जहां पहले घरों में हाउस हेल्प रखना सिर्फ कुछ चुनिंदा लोगों तक ही सीमित था, आज यह काफी नॉर्मल हो गया है। खासतौर से जिन घरों में पति-पत्नी दोनों ही वर्किंग हैं, उन घरों में हाउस हेल्प पर डिपेंडेंसी बढ़ना स्वाभाविक ही है। अमूमन देखा जाता है कि काम करते-करते हाउस हेल्प घर का हिस्सा ही बन जाते हैं। लोग अक्सर उनके साथ अपने करीबियों जैसा ही व्यवहार करने लगते हैं। इसमें कोई गलत बात भी नहीं लेकिन अगर हाउस हेल्प के मन में कोई खोट हो या लालच, तो ये आपकी सुरक्षा के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। उनके साथ अच्छा व्यवहार करें लेकिन कुछ बातें ऐसी हैं जो आपको उनके सामने साझा करने से बचना चाहिए। आइए इसी बारे में जिक्र करते हैं।कभी ना करें तिजोरी से ज...