एटा, फरवरी 15 -- मेड काटने के विवाद में आरोपियों ने हमला कर दिया। दरांती से किए गए हमले में एक युवक को काफी चोट आई है। मामले में चार आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। थाना अलीगंज के गांव हिरदपुर निवासी रामविलास ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 13 फरवरी को मेड काटने के विवाद में गांव के ही आरोपी नेक्सू, राजू, राजेश, कमलेश आए और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने हमला कर दिया। दरांती से हमला करने पर बेटा प्रदीप के काफी चोट आई है। बेटे की हालत गंभीर बताई जा रही है। मामले में पीड़ित ने चार आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। अलीगंज पुलिस का कहना है कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...