मेरठ, जुलाई 4 -- मेरठ की स्पोर्ट्स इंडस्ट्री को ग्लोबल स्तर पर पहचान दिलाने के लिए फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) के पदाधिकारियों ने गुरुवार को कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी से लखनऊ में मुलाकात की। स्पोर्ट्स इंडस्ट्री पार्क के साथ स्पोर्ट्स पॉलिसी बनाने का सुझाव दिया। कहा मेड इन चाइना की जगह स्पोर्ट्स इंडस्ट्री में मेड इन मेरठ का नाम हो। कैबिनेट मंत्री ने मदद का आश्वासन दिया। औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने लखनऊ में फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) के खेल समिति प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक की। मेरठ की स्पोर्ट्स इंडस्ट्री को वैश्विक स्तर पर स्थापित करने को लेकर चर्चा हुई। फिक्की खेल उप समिति उत्तर प्रदेश चैप्टर अध्यक्ष डॉ. कनिष्क पांडेय, अपर निदेशक फिक्की खेल समिति अर्निबन द...