शाहजहांपुर, अक्टूबर 13 -- शाहजहांपुर। खिरनीबाग के रामलीला मैदान में चल रहे 'यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला गर्व और प्रेरणा से भरा रहा। मेले में जब अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अरविंद कुमार ने "मेड इन इंडिया" बैटरी रिक्शे का हैंडल थामा, तो पूरा मैदान तालियों की गूंज से भर उठा। यह क्षण सिर्फ़ एक औपचारिकता नहीं, बल्कि स्वदेशी की भावना और प्रशासन के मानवीय चेहरे का प्रतीक बन गया। कानपुर से आए व्यापारी बैटरी रिक्शा बेच रहे थे। उन्होंने मुस्कुराते हुए एडीएम से कहा - साहब, एक बार चला कर देखिए, मज़ा आ जाएगा। एडीएम ने सहजता से कहा- क्यों नहीं, चलती है बढ़िया तो औरों को भी अपनानी चाहिए। फिर उन्होंने ई-रिक्शे का हैंडल थाम लिया। जैसे ही रिक्शा मैदान में आगे बढ़ा, लोगों की आंखों में गर्व की चमक और मोबाइल कैमरों की फ्लैश एक साथ जगमगाने लगी। एडीएम अरवि...