नई दिल्ली, मई 13 -- देश में सबसे ज्यादा कार की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने एक्सपोर्ट में भी कमाल कर दिया। दरअसल, FY 2025 में मारुति सुजुकी ने सबसे ज्यादा मेड-इन-इंडिया कारों का निर्यात किया। इस दौरान मारुति सुजुकी की कारों को विदेश में 1,57,000 ग्राहक मिले। जबकि FY 2024 में मारुति सुजुकी ने कुल 77,927 यूनिट कारों का एक्सपोर्ट किया था। इस दौरान सालाना आधार पर मारुति सुजुकी के कार एक्सपोर्ट में 101 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखी गई। आइए जानते हैं बीते FY 10 सबसे ज्यादा कार एक्सपोर्ट करने वाली कंपनियों के आंकड़ों को विस्तार से।300% से ज्यादा बढ़ गया होंडा का निर्यात एक्सपोर्ट की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर होंडा रही। होंडा ने इस दौरान 329 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 45,167 यूनिट कारों का निर्यात किया। जबकि तीसरे ...