मेरठ, मई 9 -- मेरठ। गगोल रोड स्थित शराब के ठेके के पास बुधवार रात एक युवक खुलेआम हांथो में पिस्टल लेकर घूम रहा था। युवक के हाथ में पिस्टल देखकर को राहगीरों ने पुलिस को सुचना दी। सुचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को रंगे हाथ दबोच लिया और तलाशी लेने पर युवक के पास से एक पिस्टल व एक कारतूस बरामद कर लिया। पुलिस के अनुसार बुधवार रात को अग्रेंजी शराब के ठेके के पास कार सवार एक युवक हाथों में पिस्टल लेकर खडा था। शराब के ठेके पर शराब लेने वाले एक युवक ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सुचना पर पहुंची पुलिस ने युवक की तलाशी ली तो लेकिन उसकी जेब से कुछ नही मिला तो तब पुलिस ने युवक की गाड़ी की तलाशी ली और गाड़ी के अंदर से पुलिस ने मेड इन अमेरिका लिखी हुई एक पिस्टल और एक कारतूस बरामद कर लिया। पुलिस को आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने दिल्ली से 80 हजार रु...