पलामू, अक्टूबर 31 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एमआरएमसीएच) में संचालित मेडॉल जांच घर की सेवा को 31 दिसंबर 2025 तक विस्तारित किया गया है। इसस एमआरएमसीएच में इलाज कराने पहुंचने वाले गरीब मरीजों को बड़ी राहत मिलने की संभावना है। सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मेडॉल जांच घर को सेवा विस्तार किया गया है। हालांकि मेडॉल प्रबंधन के अनुसार बकाया पैसा को लेकर सरकार से समुचित आवश्वासन नहीं मिला है जिसके कारण सेवा को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। मेदिनीनगर स्थित एमआरएमसीएच में 15 अक्टूबर से मेडॉल पैथोलॉजी बंद है। गर्भवती महिलाओं की एएनसी समेत दूसरे जांच के लिए करीब 300 लोग इस कारण निजी जांच घरों में जाने को मजबूर है। एमआरएमसीएच में संचालित जांच घर में अबतक केवल चन्द जांच ही किया जा रहा है। 8 मई 2015 स...