बस्ती, सितम्बर 30 -- बस्ती। डिप्टी सीएमओ व हॉस्पिटिल, नर्सिंगहोम पंजीयन, नवीनीकरण के नोडल अधिकारी डॉ. एसबी सिंह ने बड़ी कार्रवाई करते हुए टीबी हॉस्पिटल के पास संचालित मेडीवर्ल्ड हॉस्पिटल का पंजीकरण निरस्त कर दिया है। नोडल की इस कार्रवाई से निजी हॉस्पिटल संचालकों में हड़कंप मच गया है। नोडल ने अस्पताल के प्रबंधक डॉ. प्रमोद चौधरी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। अस्पताल पर आरोप है कि उसने जिस व्यक्ति का नाम बतौर एक्स-रे टेक्नीशियन हॉस्पिटल के पंजीकरण में दिखाया है, उसने अस्पताल पर उसकी डिग्री का दुरूपयोग करने का गंभीर आरोप लगाया है। डॉ. एसबी सिंह ने बताया कि अस्पताल का पंजीकरण निरस्त करते हुए प्रबंधक से एक दिवस में स्पष्टीकरण देने को निर्देशित किया गया है। समय से जवाब नहीं मिलने पर विधिक कार्रवाई भी की जाएगी। डॉ. प्रमोद चौधरी जिला अस्पताल बस...