वाराणसी, नवम्बर 7 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू की विद्वत परिषद की बैठक में गुरुवार नई शिक्षा नीति सहित कई शैक्षणिक एजेंडा पर चर्चा हुई। कुलपति प्रो. अजित कुमार चतुर्वेदी के कार्यकाल की दूसरी बैठक अपराह्न तीन बजे से शुरू होकर रात 10.30 बजे तक चली। बैठक में आईएमएस के फैकल्टी ऑफ मेडिसिन के दो नए डीएम कोर्सेज के साथ नए जैव सांख्यिकी विभाग के प्रस्ताव को हरी झंडी मिल गई। मेडिसिन फैकल्टी की तरफ से पिछली विद्वत परिषद में भी यह प्रस्ताव रखे थे। हालांकि परिषद ने कुछ बदलावों के साथ इन्हें प्रस्तुत करने के लिए वापस कर दिया था। गुरुवार को हुई बैठक में जैव सांख्यिकी केंद्र को अपग्रेड कर विभाग बनाने, रेडियो डायग्नोसिस और इमेजिंग विभाग में एक वर्ष की इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी फेलोशिप शुरू करने के साथ पीडियाट्रिक एंड नियोनेटल एनस्थीसिया और न्यूरो एनस...