देवरिया, मई 28 -- देवरिया, निज संवाददाता। महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज के ओपीडी में इन दिनों मरीजों की भीड़ बढ़ गई है। मेडिसिन विभाग में प्रतिदिन उल्टी व बुखार के रोगी अधिक पहुंच रहे हैं। ओपीडी में दो- दो घंटा इंतजार करने के बाद रोगी चिकित्सकों से दिखा सके। वहीं भीड़ के कारण मरीजों में धक्का- मुक्की भी होती रही। मेडिकल कोलज के ओपीडी में बुधवार को भी भीड़ कम नही रही। मेडिसिन व हड्डी विभाग मरीजों की लम्बी लाइन लगी रही। सुबह रजिस्ट्रेशन काउंटर खुलते ही मरीजों की लाइन लग गई, रजिस्ट्रेशन काउंटर से पर्ची लेने के बाद मरीज अपने को दिखाने के लिए चिकित्सक कक्ष के सामने पहुंचे, जहां लम्बी लाइन के कारण मरीजों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। करीब दो- दो घण्टे इंतजार करने के बाद उनका नंबर आया। मेडिसिन विभाग में लम्बी लाइन होने के कारण अव्यवस्थाओं के बीच म...