एटा, अप्रैल 26 -- शनिवार को मेडिकल कालेज की मेडिसिन ओपीडी में सर्वाधिक बुखार रोगी उपचार लेने के लिए पहुंचे। ओपीडी में करीब 450 से 500 तक बुखार रोगी पहुंचे। चिकित्सकों ने लक्षणों के आधार पर डेंगू, मलेरिया की जांच कराई गई। जांच में कोई पॉजिटिव नहीं निकला। शनिवार को वार्ड में बुखार, उल्टी-दस्त रोगियों से फुल रहा। मेडिसिन ओपीडी में मौजूद डा. प्रशांत गंगवार ने बताया कि इन दिनों बुखार के सबसे अधिक रोगी आ रहे हैं। इनमें मलेरिया, डेंगू के पॉजिटिव नहीं निकल रहे हैं। चिकित्सक ने बताया कि बाहर से टायफाइड के रोगी भी आ रहे है। इसके अलावा उल्टी-दस्त, पेट दर्द एवं अन्य बीमारियों के रोगी पहुंच रहे है। ओपीडी में प्रतिदिन 750 से 800 तक रोगी उपचार लेने को पहुंच रहे हैं। इसमें बुखार के सर्वाधिक 500 से 550 तक आ रहे है। इसके अलावा उल्टी-दस्त, पेट दर्द के मरीजो...