देवरिया, जून 4 -- देवरिया, निज संवाददाता। महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय की ओपीडी में मंगलवार को रोगियों की भीड़ रही। मेडिसीन व चर्म रोग विभाग में सर्वाधिक भीड़ रही। वहीं रोगियों की भीड़ के चलते मेडिसीन के दोनो वार्ड फुल चल रहे हैं। मौसम के उतार चढ़ाव ने लोगों को बेहाल कर दिया है। मौसमी बीमारियों की बाढ़ आ गई है। मेडिसीन विभाग में उल्टी, दस्त व वायरल फीवर के रोगी बढ़ गए हैं। लगभग 80 प्रतिशत रोगी इन्हीं बीमारियों से ग्रस्त होकर आ रहे हैं। मंगलवार को मेडिसीन विभाग में लगभग चार सौ रोगियों ने अपना इलाज कराया। रोगियों की भीड़ के चलते कक्ष संख्या एक से लेकर गैलरी में शौचालय के पास तक रोगियों की कतार लगी रही। मेडिसीन पुरुष व महिला में कुल 78 बेड हैं। रोगियों की भीड़ के चलते सभी बेड फुल रहने लगे हैं। इमरजेंसी में भर्ती रोगि...