दरभंगा, सितम्बर 10 -- दरभंगा। डीएमसीएच के मेडिसिन ओपीडी में एसी की पाइप को दुरुस्त कर देने से मंगलवार को मरीजों ने राहत की सांस ली। पाइप दुरुस्त किए जाने के बाद पानी का लीकेज बंद हो गया। सफाई कर्मियों को बुलाकर ओपीडी की फर्श की सफाई कराई गई। अधीक्षक के निर्देश पर सभी स्वास्थ्य प्रबंधकों ने वहां पहुंचकर साफ सफाई का जायजा लिया। बता दें कि गत चार सितंबर से एसी की पाइप फटी पड़ी थी। पाइप फटने से पिछले चार दिनों से फर्श पर पानी बह था। फर्श पर फैले पानी के बीच ही मरीज इलाज कराने को मजबूर थे। जूते और चप्पलों में लगी कीचड़ से ओपीडी के गलियारे में कीचड़ पसर गई थी। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान में नौ सितंबर को पेज दो पर इससे संबंधित खबर प्रमुखता से प्रकाशित की गयी थी। अस्पताल प्रशासन ने खबर पर तत्काल संज्ञान लेकर लीकेज पाइप को ठीक कराया। अधीक्षक डॉ. शी...