नई दिल्ली, जून 16 -- डॉ. प्रसून कुमार एक वरिष्ठ सर्जिकल गैस्ट्रोएन्टेरोलॉजिस्ट हैं, जिन्हें आमतौर पर लोग गैस्ट्रो सर्जन के रूप में भी जानते हैं। पिछले 10 वर्षों से भी अधिक समय से वह इस क्षेत्र में कार्यरत हैं और लीवर, गॉलब्लैडर (पित्त की थैली), बाइल डक्ट (पित्त नली), पैंक्रियास (अग्न्याशय) और पाचन तंत्र से जुड़ी जटिल बीमारियों का इलाज कर रहे हैं। वर्तमान में डॉ. प्रसून कुमार मेडीवर्सल हॉस्पिटल में कार्यरत हैं। उन्हें एडवांस लैप्रोस्कोपिक, HPB (लीवर, पित्तनली और अग्न्याशय), कोलोरेक्टल और ऑन्कोलॉजिकल सर्जरी में गहरा अनुभव प्राप्त है। भारत और अमेरिका के प्रमुख चिकित्सा संस्थानों ब्राउन यूनिवर्सिटी और मेमोरियल स्लोन केटरिंग से उन्होंने समृद्ध क्लिनिकल अनुभव हासिल किया है। मिनिमली इनवेसिव और रोबोटिक प्रक्रियाओं में उनकी दक्षता मरीजों को विश्वस...