पटना, जुलाई 2 -- पटना, प्रधान संवाददाता। मेडिवर्सल मल्टी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, कंकड़बाग पटना में बुधवार को दो अत्याधुनिक केन्द्रों की स्थापना की गई है। मेडिवर्सल इंस्टीट्यूट आफ न्यूरोलाजिकल डिजीज एंड सर्जरी माईंड्स तथा ईकोसेंस फाइब्रोस्कैन यूनिट की शुरुआत हुई। इसका उद्घाटन पूर्व आईएएएस व राज्य के सूचना आयुक्त ब्रजेश मेहरोत्रा, ने किया। एमआईएनडीएस यानी माइंड्स यूनिट में न्यूरोलॉजिकल देखभाल का सम्पूर्ण समाधान उपलब्ध होगा। माइंड्स में मस्तिष्क, रीढ़ की हड्डी, स्नायु तंत्र एवं उससे जुड़ी सभी जटिल बीमारियों का समग्र और बहुआयामी इलाज होगा। इसमें न्यूरो सर्जन डॉ. साकिब आज़ाद सिद्दीकी, न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. अजीत कुमार के साथ टीम में न्यूरो एनेस्थेटिस्ट, न्यूरो फिजियोथेरेपिस्ट, एवं न्यूरो-रिहैब विशेषज्ञ शामिल हैं। यह संस्थान स्ट्रोक, ब्रेन हैमरेज, ए...