पीलीभीत, अप्रैल 27 -- मेडिकल कॉलेज में शारीरिक संरचना को समझना और आसान हो गया है। एनाटामी यानि शारीरिक संरचना विभाग में अत्याधुनिक कैमरे और बड़ी स्क्रीन के माध्यम से अब ऑनलाइन क्लास की भी सुविधा शुरू करा दी गई है। इससे मेडिकल विद्यार्थियों को शरीर रचना विज्ञान को और अधिक स्पष्ट, जीवंत और सटीक ढंग से समझने में सहायता मिलेगी। एमबीबीएस छात्रों ही नहीं बल्कि स्नातकोत्तर मेडिकल छात्रों को भी अध्ययन में सहायता मिलेगी। एनाटॉमी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. अर्चना सिंह ने कहा कैडेवर के नंबर कम होने के कारण विद्यार्थियों को एनाटॉमी के पठन पाठन में मुश्किल होती थी पर अब सुविधा रहेगी। इस मौके पर प्राचार्या डॉ. संगीता अनेजा, डॉ गिरीश कुमार अनेजा, डॉ अरुण सिंह, डॉ श्रेयसी, डॉ विभूति गोयल, डॉ दीपिका, डॉ मुकेश पांडेय, डॉ वारालक्ष्मी, डॉ मनीषा स्कॉट आदि रहे।...