सहारनपुर, नवम्बर 21 -- बाल दिवस के अवसर पर 14 से 21 नवंबर तक मेडिग्राम अस्पताल में आयोजित पीडियाट्रिक हेल्थ कैंप शुक्रवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कैंप को शहर भर के स्कूली छात्रों, अभिभावकों और स्कूल स्टाफ का भरपूर समर्थन मिला। मेडिकल कैंप के दौरान 500 से अधिक बच्चों को मुफ्त स्वास्थ्य जांच, पोषण संबंधी परामर्श और अवेयरनेस सेशन प्रदान किए गए। श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल के 157 छात्र, पाइनवुड स्कूल के 164 छात्र, सरस्वती विहार स्कूल के 79 छात्र और कुशवाहा आर्मी पब्लिक स्कूल के 79 छात्रों ने जांच करायी। मेडिकल सेवाओं का नेतृत्व पीडियाट्रिशियन डॉ. वरुण पालीवाल और डाइटीशियन तनु ने किया। अस्पताल निदेशक डॉ. अजय सिंह, डॉ. रवि जैन, डॉ. शरद अग्रवाल और डॉ. रवि ठक्कर ने कैंप की योजना और संचालन में अहम भूमिका निभाई। कैंप ने बच्चों के स्वास्थ्य और समुदा...